The first pictures of PNB scam accused and fugitive diamond trader Mehul Choksi in Dominica's jail have been revealed. In which there are visible bruises in his body. Choksi's lawyers claimed that he was allegedly beaten up. In the pictures, Mehul Choksi can be seen standing behind an iron gate that resembles the door of a locked-up room.
डोमिनिका की जेल में बंद पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पहली तस्वीरें सामने आई है. जिसमें जिसमें उसके शरीर में चोट के निशान दिख रहे हैं. चोकसी के वकीलों ने दावा किया था कि उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई है. तस्वीरों में मेहुल चोकसी को लोहे के गेट के पीछे खड़ा देखा जा सकता है जो लॉक-अप रूम के दरवाजे जैसा दिखता है.
#MehulChoksi #MehulChoksiDominicaJail #MehulChoksiPhoto